Home

व्यवसायिक प्रशिक्षण

अंत्यावसायी निगम द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना

अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में कम पढ़े लिखे, पढ़ाई छोड़ चुके युवक/युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु तकनीकी व्यवसायिक प्रशिक्षण देने का कार्य 16 व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों में किया जा रहा है प्रशिक्षण केन्द्र एस.डी.आई SDI एवं MMKVY में पंजीकृत VTP है। प्रत्येक केन्द्र में प्रतिवर्ष 150 सीटे रखी गई है प्रशिक्षण 4 सत्र में संचालित किये जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति को वांछित ट्रेडो में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन देना आवश्यक है।

प्रशिक्षार्थी अंत्यावसायी जिला समिति में ऋण सुविधा प्राप्त कर सकता है।

प्रशिक्षण योजनाएं एक नजर में:-

क्र. योजना का नाम पात्रता एवं प्रक्रिया
01 व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र जनजाति वर्ग हेतु
  • पात्रता एवं योग्यता न्यूनतम उम्र 14 वर्ष एवं पांचवी उतीर्ण तथा शाला त्यागी।
  • चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर
  • प्रशिक्षणार्थी को एक ट्रेड में 4 माह का प्रषिक्षण दिया जाता है।
  • प्रतिमाह 1000 रू. का शिष्यवृत्ति का प्रावधान है।
  • 11 प्रषिक्षण केन्द्र क्रमश: 1. जगदलपुर (कोसा), 2. जदलपुर (आरा), 3. कोंडागांव, 4. नारायणपुर, 5. दंतेवाड़ा, 6. पेण्ड्रारोड, 7. कुनकुरी, 8. जशपुर, 9. कांकेर , 10. नगरी, 11. अम्बिकापुर में है।
02 व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र अनुसूचित जाति वर्ग हेतु
  • पात्रता एवं योग्यता न्यूनतम उम्र 14 वर्ष एवं पांचवी उर्त्तीण तथा शाला त्यागी।
  • चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर
  • प्रशिक्षणार्थी को एक ट्रेड में 4 माह का प्रषिक्षण दिया जाता है।
  • प्रतिमाह 1000 रू. का शिष्यवृत्ति का प्रावधान है।
  • 05 प्रशिक्षण केन्द्र क्रमशः 1. रायपुर, 2. दुर्ग, 3. साारंगढ़, 4. रतनपुर, 5. मालखरौदा में है।
03 राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं के लिये
  • राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार को योजनांतर्गत प्रशिक्षण देने का प्रावधान है।
  • ये अल्पावधि के कौशल विकास के प्रशिक्षण होते है।
  • शासकीय संस्था/उपक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।
व्यवसायिक प्रशिक्षण में सम्मलित ट्रेडो की जानकारी

क्र. व्यवसाय का नाम विवरण
01 फेब्रीकेशन घरेलू तथा व्यवसायिक स्टील फर्नीचर-टेबल, कुर्सी आलमीरा, कृषि यंत्र एवं शैक्षणिक संस्थओं में लगने वाली स्टील सामग्रियों का निर्माण किया जाना तथा विपणन व्यवसाय का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण। (जगदलपुर, नारायणपुर, कांकेर, नगरी, दुर्ग, रतनपुर, मालखरौदा, जशपुर, सारंगढ़)
02 इलेक्ट्रिकल विधयुत/सामग्री/उपकरण (पंखा, मिक्सी, कूलर, प्रेस, हीटर, गीजर, फ्रीज) तथा मशीनों की जानकारी, घरेलू विद्युत फिटिंग (ओपन तथा अण्डर ग्राउंड) तथा प्रौद्योगिक विद्युत फिटिंग घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत, विद्युत मोटरों एवं हार्डवेयर सामग्री की जानकारी तथा विपणन कार्य का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण। (जगदलपुर, कोण्डागांव, कांकेर, नगरी, दुर्ग रायपुर, रतनपुर, मालखरौदा, कुनकुरी, जशपुर, सारंगढ़, कुनकुरी)
03 इन्फोरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी (ICT) कम्प्यूटर से परिचय व कम्प्यूटर के विभिन्न पार्ट्स का विस्तृत ज्ञान एवं उनका कम्प्यूटर में व्यवस्थापन तथा कम्प्यूटर की हार्डवेयर व साफ्टवेयर से संबंधित विषयों की तकनीकी जानकारी एवं कम्प्यूटर में आने वाली विभिन्न समस्याओं की जांच करना साथ ही कम्प्यूटर के विपणन संबंधी व्यवसाय का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा प्रशिक्षण। (रायपुर, जगदलपुर, कोण्डागांव, पेण्ड्रारोड)
04 गारमेंट मशीन उपकरणों का परिचय व विभिन्न पार्ट्स का विस्तृत ज्ञान, विभिन्न प्रकार के आधुनिक वस्त्रों की कटाई एवं सिलाई जैसे- पेन्ट, शर्टस, ट्राउजर, फ्राक, स्कर्ट, कॉलर आदि निर्माण का तरीका एवं अभ्यास, सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा प्रशिक्षण। (दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, कांकेर, नगरी, रायपुर, दुर्ग, रतनपुर, पेण्ड्रारोड, मालखरौदा, सारंगढ़, जशपुर, कुनकुरी )
05 इलेक्ट्रानिक्स मशीन उपकरणों का परिचय व विभिन्न पार्ट्स का विस्तृत ज्ञान, घरेलू इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों का मरम्मत, विद्युत चार्ज, वोल्टेज, करेंट एवं रेजीस्टेन्स, ए.सी. एवं डी.सी. कण्डक्टर्स विभिनन प्रकार के इलेक्ट्रिकल केबल एवं उनकी विशेषता पावर सर्किट में फेस, न्यूट्रल एवं अर्थिग का पहचान टेस्टिंग लेम्प, मल्टी मीटर का उपयोग तथा उसका सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा प्रक्षिक्षण। (रायपुर, कांकेर, नगरी, कुनकुरी, जशपुर)
06 टू व्हीलर रिपेयरिंग मशीन उपकरणों का परिचय एवं इंजिन के पार्ट्स की जानकारी, टू स्ट्रोक, फोर स्ट्रोक, कारबेटर, ब्रक, इग्नीशन, कूलिंग, एक्जास्ट स्टिस्म आदि की जानकारी सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा प्रशिक्षण। (नगरी, कांकेर, दुर्ग, रतनपुर, मालखरौदा, जशपुर)
07 फोर व्हीलर रिपेयरिंग मशीन उपकरणों का परिचय एवं इंजिन के पार्ट्स की जानकारी, स्पेनर, नटबोल्ट, बेरिंग, फट एक्सल, स्टेयरिंग, ब्रेक सिस्टम, क्लच, गीयर बाक्स, यूनिवर्सल ज्वाईट, इंजन वाल्ब, कम्प्रेशन इग्नीशन, सेल्फ स्टार्ट, आरमेचर आदि की जानकारी सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा प्रशिक्षण। (दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोण्डागावं, पेण्ड्रारोड, कुनकुरी)
08 कोसा धागाकरण यह उद्योग कुटीर उद्योग के रूप में महिलाओं के लिए है। मशीन उपकरणों का परिचय एवं विभिन्न पार्ट्स का विस्तृत ज्ञान प्राकृतिक साबुत एवं कटा कोसा फल से कोसाधागाकरण का निर्माण का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। (जगदलपुर)
प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट

प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को अपने स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने हेतु निगम की ऋण सुविधा योजना, बैंक से ऋण सुविधा योजना के संबंध में प्रेरित किया जाता है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त उपरांत हितग्राही निजी संस्थानों एवं स्वयं के संसाधनों से भी रोजगार से जुड़ जाते है।