निगम - एक परिचय
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्या. रायपुर का गठन मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी (पुनर्गठन और निर्माण) अध्यादेश क्रमांक- 04 सन् 2000 के अंतर्गत दिनांक 30.10.2000 को किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस निगम द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कामगार, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्गों के आर्थिक विकास मूलक योजनाओं का संचालन उक्त राष्ट्रीय निगमों की चैनेलाईजिंग एजेंसी के रूप में कार्य करते हुए स्वरोजगार हेतु वित्तीय सहायता दिलाकर स्वावलंबी बनाने का कार्य शासन के उद्देश्य अनुसार कर रहा है। यह कार्य इस निगम के संबध्द जिले के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कराता है तथा इन वर्गों के बेरोजगार युवकों में व्यवसायिक मानसिकता विकसित करने एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से व्यवसाय स्थापन के पूर्व कौशल विकास का प्रशिक्षण अंत्यावसायी उद्यमी प्रशिक्षण प्रभाग द्वारा दिया जाता है।
संचालित योजनाएंराष्ट्रीय निगमों से वित्त पोषित योजनायें | |
---|---|
प्राधिकरण से वित्त पोषित योजनाए | |
बैंक प्रवर्तित योजना | |
अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र (व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण) |